65 hrs+ बैटरी, वीवो का यह स्मार्टफोन उड़ाएगा होश। जाने फीचर्स
Vivo T3 Ultra: दोस्तों बता दे कि हाल ही में Vivo ने Announce किया है कि वह Vivo T3 Ultra को 19 September को 7:00 PM पर Flipkart की वेबसाइट पर लॉन्च होने वाला है। जहाँ पर आपको उचित कीमत और डिस्काउंट के साथ Vivo T3 Ultra को खरीदने का मौका दिया जायेगा।
बता दे कि वीवो के Vivo T3 Ultra को 19 सितम्बर को खरीदने पर Rs.3,000/- का Instant Discount भी दिया जाने वाला है। अगर आप Vivo T3 Ultra को खरीदने के इच्छुक है तो आपके लिए यह बेस्ट Smartphone होने वाला है। Vivo T3 Ultra को अगर आप EMI से खरीदते है तो आपको 6 महीने तक कोई भी अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
Vivo T3 Ultra कमाल की फीचर्स के साथ वीवो ने बिग बैटरी भी साथ में दी है। जिसके कारण वीवो के यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीदने के काफी इच्छुक है। चलिए जान लेते है कि Vivo T3 Ultra की बैटरी किस प्रकार अच्छी होने वाली है।
Table of Contents
Vivo T3 Ultra बैटरी ने क्यों उड़ाए सबके होश ?
वीवो की कंपनी ने Vivo T3 Ultra में 5500mAh की बैटरी प्रोवाइड की है। जोकि लॉन्ग टाइम के लिए चार्ज रहती है। दोस्तों आपको बता देते है कि एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद आप 65 hrs+ इयरफोन से Music Streaming चला सकते है।
इसके अलावा आप 22+ hrs YouTube Streaming का आनंद ले सकते है। आप 13+ hrs, Instagram Short Video Playback का इस्तेमाल कर सकते है। गेमर्स के लिए 9+ hrs का बैकअप है।
80W के चार्जर से बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 55 मिनट का समय लगता है, जोकि काफी कम है। अगर आपका स्मार्टफोन स्विच ऑफ है तो आप चार्जर लगा कर सिर्फ 6 सेकंड में मोबाइल को स्विच ऑन कर सकते है।
यह है Vivo T3 Ultra में कमाल की फीचर्स।
Vivo T3 Ultra काफी स्लिम मोबाइल है। जोकि इस स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाती है। बैक में 50 MP +8 MP के दो कैमरा मिल जाते है। मोबाइल को फ़ास्ट और स्मूथ इस्तेमाल करने के लिए 8 GB RAM + 12 GB RAM इनस्टॉल की गयी है। मोबाइल का इंटरनल स्पेस 128GB + 256GB ROM दिया गया है। जोकि नार्मल स्पेस से काफी कम है।
अगर बात करे तो ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यहां पर आपको Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset के साथ 3.35 GHz, Octa Core Processor देखने को मिल जाता है। 1260 x 2800 pixels की डिस्प्ले रेज्युलेशन दी गई है। जोकि 453 PPI पर वर्क करती है। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को अच्छे से सपोर्ट करता है।