iPhone 16 Pro Pre-Order Start, इस कीमत में मिलेगा।
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सब लोग iPhone 16 Pro के लिए इन्तजार कर रहे थे तो आपको खुशखबरी दे दे कि iPhone 16 Pro Pre-Order Start 13 सितम्बर को चुकी है। अगर आप भी iPhone 16 Pro को लेने के इच्छुक है तो आप Apple की वेबसाइट पर जाकर Pre-Order की बुकिंग कर सकते है।
दोस्तों आपको बता दे की 20 September को iPhone 16 Pro आपके लिए मार्किट में Available हो जाएगा। जहाँ से आप उचित कीमत में iPhone 16 Pro को खरीद सकते है। इसके अलावा आप iPhone 16 Pro को Apple की वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
एप्पल के iPhone 16 Pro में आपको 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। जोकि बहुत बड़ा स्पेस होने वाला है। दोस्तों चलते है एक बार iPhone 16 Pro की Features और Specifications के बारे में जान लेते है।
Table of Contents
iPhone 16 Pro Review
iPhone 16 Pro में आपको 128GB, 256GB, 512GB और 1TB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। मोबाइल का वजन 199 g होने वाला है। रेज्युलेशन की बात करे तो आपको बता दे कि 2622×1206 pixel रहेगी। जोकि 460 ppi पर वर्क करने वाली है। अगर डिस्प्ले के साइज की बात करे तो 6.3″ की डिस्प्ले होने वाली है।
अगर मोबाइल को पानी में Maximum गहराई 6 मीटर और Maximum समय 30 मिनट तक रखते है तो आपके मोबाइल को कोई दिक्कत नहीं होने वाली। क्योकिं Dust Resistant IP68 होने वाला है।
iPhone 16 Pro में A18 Pro chip के साथ Hexa Core Processor को इनस्टॉल किया है। इसके अलावा iOS v18 होने वाला है।
अगर बैटरी की बात करते है तो यहां पर एप्पल ने Audio playback में 85 hours तक का बैकअप और Video playback में 27 hours तक का बैकअप दिया है। जोकि एक लॉन्ग टाइम रहने वाला है।
iPhone 16 Pro में आप Dual eSIM का प्रयोग कर सकते है। जोकि 5G Network पर वर्क करेगी। जिससे आप तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव ले सकते है।
Rear Camera में आपको 48 MP + 48 MP + 12 MP के तीन कैमरा देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा में 12 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।
What is the price of iPhone 16 Pro in India?
कीमत की बात करे तो iPhone 16 Pro Price in India is Rs.1,19,900/- रहने वाला है। जोकि आपको Flipkart पर भी Available होने वाला है। जहाँ पर आप iPhone 16 Pro अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जायेगा। इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि 13 सितम्बर से iPhone 16 Pro Pre-Order Start हो चुके है।
Read also: Don’t Buy iPhone 16 ?
One Comment