100W Fast Charging के साथ आएगा Oppo का यह स्मार्टफोन।
दोस्तों Oppo के द्वारा एक से बढ़कर एक फ़ोन मार्किट में लेकर आ रही है। जिसको अच्छी फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा है। आज हम जिस ओप्पो के स्मार्टफोन की बात करने वाले है उसमे ओप्पो ने 100W की Fast Charging दिया गया है। जिससे ओप्पो के यूजर्स अट्रैक्ट हो रहे है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 64 MP + 50 MP + 50 MP के ट्रिपल कैमरा भी देखने को मिलने वाले है।
ओप्पो का Oppo Find X7 5G बेहद ही खास स्मार्टफोन होने वाला है। जिसको जल्द ही ओप्पो के द्वारा भारत में लॉन्च किया जाना है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए उत्साहिक है। क्योंकि इसकी फीचर्स काफी चर्चा में है। लॉन्च होते ही Oppo Find X7 5G आपको Flipkart पर available होने वाला है।
Oppo Find X7 5G स्मार्टफोन आपको Black, Dark Blue, Light Brown और Purple रंग में मिल जायेगा। जोकि काफी अट्रैक्टिव लगते है। स्मार्टफोन की Reverse Charging फीचर काफी अच्छी है।
Table of Contents
Oppo Find X7 5G Review
इस स्मार्टफोन में ओप्पो के द्वारा Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ 3.25 GHz, Octa Core Processor को इनस्टॉल किया है। जोकि Android v14 पर कार्य करेगा।
मोबाइल के रियर में आपको 64 MP + 50 MP + 50 MP के तीन कैमरा देखने को मिल जाते है। जोकि LYT-900 सेंसर पर वर्क करते है। इस कैमरा से आप 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD पर वर्क कर सकते है। इसके अलावा मोबाइल के फ्रंट में 32 MP का कैमरा रहने वाला है। साथ ही LED फ़्लैश लाइट भी होगी।
Oppo Find X7 स्मार्टफोन 5G पर वर्क करता है। जिससे आप फ़ास्ट इंटरनेट का अनुभव ले सकते है। इसमें आप Nano+Nano SIM की 2 सिम को इस्तेमाल कर सकते है। इस स्मार्टफोन में आपको Black, Dark Blue, Light Brown और Purple देखने को मिलने वाला है।
डिस्प्ले का साइज 6.78 inches होगा। जिसकी रेज्युलेशन 1264 x 2780 pixels की रहेगी। जोकि 450 PPI पर वर्क करेगी। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। डिस्प्ले के ऊपरी तरफ आपको Punch Hole देखने को मिल जायेगा।
मोबाइल को फ़ास्ट और स्मूथ बनाने के लिए 12 GB RAM और इंटरनल स्टोरेज के लिए 256 GB का स्पेस दिया जाएगा। जोकि बहुत बड़ा स्पेस रहने वाला है।
स्मार्टफोन की बैटरी का साइज 5000 mAh का होगा। जोकि 100W Fast Charging पर चार्ज होगा। इसके साथ ही आपको Reverse Charging भी मिलने वाली है।
What is the price of Oppo Find X7 5G?
कुछ बड़ी वेबसाइट की माने तो Oppo Find X7 Expected Price in India is Rs.47,999/- होने वाली है। हालंकि ओप्पो के द्वारा अभी तक कोई ऑफिसियल announcement नहीं की गई है। समीकरण की माने तो कीमत Rs.47,999/- से कम ही रहने वाली है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो आपके लिए Oppo Find X7 स्मार्टफोन काफी अच्छा होने वाला है।
Oppo Find X7 launch date in India.
ओप्पो के द्वारा Oppo Find X 75G को 8 January 2024 को लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में अभी Oppo Find X 75G को लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि Oppo Find X 75G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा।
One Comment