Samsung के इस स्मार्टफोन में 200MP+50MP+50MP+10MP के 4 Camera.
दोस्तों आज हम ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले है जिसमे Samsung के द्वारा 200MP + 50MP + 50MP + 10MP के 4 Camera दिए है। जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 का जबरदस्त प्रोसेसर होने वाला है। जिसकी मार्किट में काफी चर्चा चल रही है।
कैमरा के चलते यह स्मार्टफोन काफी अट्रैक्टिव बनता है। इस स्मार्टफोन का इन्तजार बहुत सारे यूजर्स कर रहे है। बता दे सैमसंग के द्वारा इस स्मार्टफोन को जल्दी ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के द्वारा 12 GB RAM +12 GB RAM virtual RAM दी जाएगी। जिससे फ़ोन काफी फ़ास्ट और स्मूथली हो जाता है।
अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आपको इसके रिव्यु के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
Mobile Name- Samsung Galaxy S25 Ultra
Table of Contents
Processor
सैमसंग के द्वारा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ Octa Core Processor को इनस्टॉल किया गया है। जोकि बिलकुल लेटेस्ट होने वाला है। मोबाइल में आपको Android v15 देखने को मिलने वाला है।
Camera
कैमरा की बात करे तो आपको इसमें 200MP + 50MP + 50MP + 10MP के चार Rear Camera देखने को मिल जायेंगे। जोकि DSLR को पीछे छोड़ने वाला है। इसके अतिरिक्त इसमें आपको 50 MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलने वाला है।
Display
स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें 6.86 inches की डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसकी रेज्युलेशन 1800 x 3440 pixels की होने वाली है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz का होगा। जोकि 566 PPI पर वर्क करेगा। आपको बता दे डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus Plus के साथ प्रोटेक्ट किया गया है।
- BSNL 5G Smartphone Review: 200MP कैमरा और 120W Fast चार्जिंग।
- Oppo Find X7 Ultra में मिलेगा 100W Fast Charging, Best फीचर्स
- मत लेना Infinix Note 40S, पछताओगे, 5G नहीं 4G है बस, बहुत सारी कमियाँ।
- Samsung के इस स्मार्टफोन में 200MP+50MP+50MP+10MP के 4 Camera.
- Samsung Galaxy A74 5G में होगी कमाल की Features, 108 MP Camera
RAM & Internal Memory
मोबाइल में हैवी गेम या फाइल के लिए सैमसंग के द्वारा 12 GB RAM +12 GB RAM virtual RAM को इनस्टॉल किया गया है। जोकि काफी बड़ी है। इसके अतिरिक्त आपको इंटरनल स्टोरेज के लिए 512GB तक का स्पेस दिया जाएगा।
Battery
बताया जा रहा है कि इसमें आपको 7100 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। जिसको चार्ज करने के लिए आपको 120W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। जिससे आप काफी कम समय में अपने मोबाइल को चार्ज करके लम्बे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Launching Date in India
बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra को भारत में 25 January 2025 को लॉन्च होगा। जिसको आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। हालंकि सैमसंग के द्वारा अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिसियल सूचना नहीं दी है।
One Comment