Xiaomi Redmi 14 5G True Review: First look, Price, features.
Xiaomi के द्वारा एक से बढ़कर एक मोबाइल मार्केट में लाए जा रहे है। जोकि काफी अच्छे होते है। लेकिन अब Xiaomi लेकर आ रहा है बहुत ही धमाकेदार मोबाइल। जोकि लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में आ गया है। Xiaomi Redmi 14 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है तो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दे रहा है।
दोस्तों Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में 108 MP का कैमरा देकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। आपको बता दे कि Xiaomi Redmi 14 5G की भारत में कीमत सिर्फ Rs.14,999/- तक ही होने वाली है। जोकि काफी सस्ता होने वाला है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो आपके लिए यह बेस्ट मोबाइल हो सकता है।
इसके साथ ही दोस्तों इस स्मार्टफोन में अब तक का लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन Android v15 होने वाला है। जोकि बिलकुल लेटेस्ट आपको मिलने वाला है। यह मोबाइल बिल्कुल फ़ास्ट मोड में वर्क करने वाला है।
चलिए दोस्तों जल्दी से Xiaomi Redmi 14 5G True Review के बारे में जान लेते है ताकि इस स्मार्टफोन को खरीने के लिए आपके मन में कोई संदेह न रहे और आप सही फैसला ले सके।
Table of Contents
Xiaomi Redmi 14 5G True Review
दोस्तों Xiaomi ने मोबाइल की स्पीड बूस्ट करने के लिए इस स्मार्टफोन में qualcomm Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट के साथ Octa Core Processor को इनस्टॉल किया है। जोकि Android v15 पर कार्य करेगा।
मोबाइल में 2 Nano SIM स्लॉट मिलने वाले है जोकि 5G नेटवर्क पर वर्क करेंगी। जिससे आप 5G नेटवर्क का अनुभव कर पाएंगे तथा फ़ास्ट स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके साथ ही आपको Redmi 14 5G में Moonstone Sliver, Pastel Blue और Jade Black के तीन कलर देखने को मिल जायेंगे जोकि फोन की लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाते है।
Display की रेज्युलेशन 1080 x 2460 pixels की होने वाली है। तथा साइज की बात करे तो डिस्प्ले का साइज 6.82 inches का होगा। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 396 PPI पर वर्क करने वाली है। इसी के साथ इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
स्मार्टफोन को और ज्यादा फ़ास्ट एंड स्मूथ बनाने के लिए 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM को इन्टॉल किया गया है। जिससे फोन काफी स्मूथ चलता है। इसके साथ इंटरनल स्टोरेज के लिये Xiaomi Redmi 14 5G में 128 GB तक का स्पेस दिया है। जोकि काफी बड़ा स्पेस होता है।
अगर कैमरा की बात करे तो आपको मोबाइल के बैक में 108 MP + 2 MP के दो कैमरा देखने को मिलने वाले है। जोकि काफी अट्रैक्टिव होंगे। इस कैमरा से आप 1080p @ 30 fps FHD, 720p @ 30 fps HD पर वीडियो और फोटो को शूट कर सकते है। इसके साथ ही आपको मोबाइल के फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिल जाएगा।
मोबाइल को लॉन्ग टाइम इस्तेमाल के लिए 5000 mAh की Li-Po Battery दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 44W का चार्जर भी दिया जायेगा। जोकि Quick charger होगा। ताकि कम समय में बैटरी को चार्ज किया जा सके।
What is the price of redmi 14 5G?
अगर कीमत की बात करे तो Xiaomi ने redmi 14 5G की भारत में कीमत सिर्फ Rs.14,999/- तय की है। जोकि एक अनुमानित राशि है। क्योंकि अभी तक कीमत को लेकर Xiaomi ने कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है। अगर आपका बजट Rs.14,999/- के आस पास है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट हो सकता है।
Xiaomi Redmi 14 5G release date in india
Xiaomi के द्वारा इस स्मार्टफोन को जल्दी ही लॉन्च किया जा रहा है। कुछ बड़ी वेबसाइट के अनुसार Xiaomi Redmi 14 5G को भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जा है। जिसकी Flipkart पर सेल स्टार्ट होगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आप Flipkart से खरीद सकते है जहाँ पर आपको उचित कीमत के साथ विशेष छूट भी मिलने वाली है।
One Comment