Vivo V40e की Pre Booking में हुई बढ़ोतरी। इस दिन होगा लॉन्च।

Vivo V40e काफी ट्रेंड में चल रहा है। आपको बता दे कि Vivo V40e भारत में 25 सितम्बर को लॉन्च हो चूका है। जिसकी Pre Booking चालू है। जोकि लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते Vivo द्वारा Vivo V40e स्मार्टफोन को 2 अक्टूबर को Sale Start करने वाला है। जोकि आपको Flipkart पर उपल्बध हो जायेगा।

Vivo V40e Pre Booking
Vivo V40e Pre Booking

अगर कीमत की बात करे तो काफी किफायती दामों में V40e को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में प्राप्त होगा। जिसकी कीमत भी भिन्न भिन्न होगी। जिसमे आपको 8 GB RAM के साथ 128 GB ROM मिलेगी जिसकी कीमत Rs.28,999/- रूपये होने वाली है। इसी के अलावा 8 GB RAM के साथ 256 GB ROM मिलेगा। जिसकी कीमत Rs.30,999/- तय की गई है।

अगर आपका भी बजट 30,000/- के आस पास है तो यह फोन भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है। लेकिन उससे पहले आपको Vivo V40e Review के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आपके V40e को लेकर कोई संदेह न रहे।

Vivo V40e Review 2024

इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ 2.5 GHz, Octa Core Processor इनस्टॉल किया है। जोकि Android v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।

अगर कैमरा की बात करे तो आपको मोबाइल के बैक में 50 MP + 8 MP के दो कैमरा मिल जाते है। जोकि Sony IMX882 सेंसर पर वर्क करते है। इस कैमरा से आप 4K, 1080p पर वीडियो और फोटो को शूट कर सकते है। इसके अलावा अगर सामने वाले कैमरा की बात करे तो यहां आपको 50 MP का कैमरा मिल जायेगा।

V40e की स्पीड बूस्टिंग के लिए वीवो ने 8 GB RAM इनस्टॉल की है। जोकि काफी अच्छी रहने वाली है। अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो वीवो ने 128 GB और 256 GB ROM प्रोवाइड की है। जोकि काफी बड़ा स्पेस रहने वाला है।

Vivo V40e Review 2024
Vivo V40e Review 2024

यह स्मार्टफोन 5G रहने वाला है जिससे आप 5G नेटवर्क को अनुभव कर सकते है। और फ़ास्ट इंटरनेट का लाभ उठा सकते है। मोबाइल काफी लाइट वेट का रहने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन का वजन 183 g तक होगा।

अगर मोबाइल की डिस्प्ले की बात करते है तो डिस्प्ले का साइज 6.77 inches रहने वाला है। इसके अलावा डिस्प्ले की रेज्युलेशन 1080 x 2392 pixels की होगी। जोकि 388 PPI पर वर्क करेगी।

वीवो के द्वारा इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी प्रोवाइड की गई है जोकि 5500 mAh की रहने वाली है। जिसको आप 80W से Fast Charging कर सकते है। इसके साथ ही वीवो ने इस मोबाइल में 7.5W की रिवर्स चार्जिंग भी दी है।

When did the Vivo V40e launch in India?

आपको बता दे कि वीवो के द्वारा Vivo V40e को 25 सितम्बर को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी Pre Booking अभी चालू है। वीवो के द्वारा ऑफिसियल announce कर दिया है कि Vivo V40e की 5 अक्टूबर को सेल स्टार्ट हो जाएगी। जिसको आप Flipkart से उचित ऑफर के साथ खरीद सकते है।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now