3,999* में होगा Nokia 7610 5G स्मार्टफोन लॉन्च,108 MP कैमरा
टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटिशन के दौर में Nokia ने अपनी एक खास जगह बना ली है। बताया जा रहा है कि Nokia दे द्वारा जल्दी ही भारत में Nokia 7610 5g smartphone को लॉन्च किया जा रहा है। अगर आपका बजट काफी कम और आप एक 5G मोबाइल खरीदने की सोच रहे है तो 7610 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।
कुछ बड़ी वेबसाइट दे द्वारा पता लगा है कि Nokia 7610 5G Expected Price in India is Rs. 52,990/- तक होने की सम्भावना है। यह स्मार्टफोन 5G होने के साथ साथ इसमें Nokia के द्वारा 108MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया है। जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी के साथ फोटो और वीडियो को शूट कर सकते है।
सभी यूजर्स को Nokia 7610 5g smartphone के लॉन्च होने का बेसब्री से इन्तजार हो रहा है। अगर आप भी 7610 5g को खरीदने के इच्छुक है तो आपको भी एक बार Nokia 7610 5g Smartphone Specification & Features के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
Table of Contents
Nokia 7610 5g Review in Hindi
Nokia 7610 5g Smartphone Specification & Features
Processor
दोस्तों Nokia के द्वारा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट के साथ 2.91 GHz, Octa Core Processor को इनस्टॉल किया है जोकि काफी लेटेस्ट होने वाला है। इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में Android v13 देखने को मिलने वाला है।
SIM & Networking
Nokia 7610 5g में आप 2 Nano SIM का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमे एक सिम 5G नेटवर्क पर कार्य करने में सक्षम रहेगी। जहाँ पर आप 5G इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते है।
Display
Nokia के द्वारा फोन की डिस्प्ले का साइज 6.67 inches का रखा गया है। जिसकी रेज्युलेशन 1080 x 2400 pixels की रहने वाली है। जोकि 409 PPI पर कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त कंपनी के द्वारा स्क्रीन को Gorilla Glass Victus के साथ प्रोटेक्ट किया गया है।
Camera
कैमरा की बात करे तो Nokia 7610 में आपको 108 MP + 13 MP + 2 MP के तीन Rear Camera मिल जाएंगे। जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी होने वाली है। इसके साथ ही मोबाइल के फ्रंट में आपको 32 MP Front Camera देखने को मिल जाएगा।
RAM & ROM
मोबाइल को स्मूथ और फ़ास्ट स्पीड के लिए Nokia के द्वारा इस स्मार्टफोन में 12 GB RAM प्रोवाइड की गई है। तथा इंटरनल मेमोरी के लिए 256 GB Inbuilt Memory दी गई है। जोकि काफी बड़ा स्पेस है।
- BSNL 5G Smartphone Review: 200MP कैमरा और 120W Fast चार्जिंग।
- Oppo Find X7 Ultra में मिलेगा 100W Fast Charging, Best फीचर्स
- मत लेना Infinix Note 40S, पछताओगे, 5G नहीं 4G है बस, बहुत सारी कमियाँ।
- Samsung के इस स्मार्टफोन में 200MP+50MP+50MP+10MP के 4 Camera.
- Samsung Galaxy A74 5G में होगी कमाल की Features, 108 MP Camera
Battery
इस स्मार्टफोन में दोस्तों लॉन्ग समय के लिए 4500 mAh की बिग बैटरी मिलने वाली है। जिसको 44W Fast Charging के साथ चार्ज किया जा सकता है। फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आप कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर पाएंगे।
What is the price of Nokia 7610 5G in India?
दोस्तों कुछ बड़ी वेबसाइट का कहना है कि Nokia 7610 5G Expected Price in India is Rs. 52,990/- हो सकती है। यह कीमत कम या ज्यादा रह सकती है। आपको बता दे कि अभी तक Nokia के द्वारा Nokia 7610 5G की कीमत को लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Nokia 7610 5G launch date in india
Smartprix जैसी बड़ी वेबसाइट के अनुसार Nokia 7610 5G Expected Launch Date in India is 1 December 2024 है। इसका मतलब Nokia के यूजर्स का अब इन्तजार खत्म होने वाला है। लॉन्च होने के बाद आप Nokia 7610 5G को Flipkart और Amazon के माध्यम से खरीद सकते है।
Nokia 7610 5G price in india flipkart launch date
Nokia 7610 5G Expected Price in India is Rs. 52,990/- & Nokia 7610 5G Expected Launch Date in India is 1 December 2024
Nokia 7610 5G price in india amazon
Nokia 7610 5G Expected Price in India is Rs. 52,990/-
Nokia 7610 5G buy online
Nokia 7610 5G currently not available in india.
When was Nokia 7610 launched?
Nokia 7610 5G Expected Launch Date in India is 1 December 2024
is nokia 7610 5g available in india
Nokia 7610 5G currently not available in india.
2 Comments