Smartphone Samsung A55 5G, 200X Zoom के साथ मिलने वाला है।

दोस्तों बता दे सैमसंग शुरुवात से काफी अच्छी कंपनी रही है। हाल ही में 2024 में सैमसंग के द्वारा Smartphone Samsung A55 5G को भारत में लॉन्च किया है। जिसको काफी लोगो ने पसंद किया है। यह स्मार्टफोन इसीलिए भी काफी डिमांड में है क्योंकि सैमसंग ने इसमें बिग बैटरी के साथ साथ बहुत ही अच्छी फीचर्स भी दी है।

Smartphone Samsung A55 5G
Smartphone Samsung A55 5G

256GB की इंटरनल स्टोरेज ने तो लोगो को काफी अट्रैक्ट किया है। इसके अलावा 12GB की RAM इस स्मार्टफोन को स्मूथ और फ़ास्ट बनाती है। जिससे फोन में हैंगिंग और हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं होती। अगर आप अभी Smartphone Samsung A55 5G को सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते है तो आपको Smartphone Samsung A55 5G सिर्फ ₹39,999/- में मिलने वाला है।

अगर आप भी सैमसंग A55 को खरीदने के इच्छुक है तो आपको एक बार Smartphone Samsung A55 5G Review के बारे में जरूर जान ले।

Smartphone Samsung A55 5G Review

Processor

इस स्मार्टफोन में आपको Samsung Exynos 1480 चिपसेट के साथ 2.7 GHz, Octa Core Processor देखने को मिलने वाला है। जिसको कंपनी के द्वारा Android v14 वर्शन को इनस्टॉल किया है। जोकि काफी लैटेस्ट होने वाला है।

Display

डिस्प्ले के साइज की बात करे तो डिस्प्ले का साइज 6.6 inches होने वाला है। डिस्प्ले की रेज्युलेशन 1080 x 2340 pixels की होगी। जोकि 390 PPI पर वर्क करने वाली है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus Plus के साथ प्रोटेक्ट किया गया है।

Smartphone Samsung A55 5G Review
Smartphone Samsung A55 5G Review

RAM & Internal Storage

Samsung के द्वारा इस स्मार्टफोन में 12GB RAM को इन्टॉल किया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो यहाँ पर आपको 256GB तक का स्पेस मिलने वाला है। जोकि काफी बड़ा स्पेस है।

SIM & Networking

SIM की बात करे तो Smartphone Samsung A55 5G में आप Nano+Nano की 2 SIM का इस्तेमाल कर सकते है। जोकि 5G नेटवर्क पर कार्य करेगी। जिससे आप 5G इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते है।

Camera

मोबाइल की Back में आपको 50 MP + 12 MP + 5 MP के तीन कैमरा देखने को मिलने वाले है। जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी के साथ फोटो और वीडियो को शूट कर सकते है। इसके साथ ही मोबाइल के फ्रंट में 32 MP का कैमरा मिलने वाला है।

Battery

बैटरी की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बिग बैटरी मिलने वाली है। जिसको चार्ज करने के लिए आपको 25W Fast Charging की सुविधा भी दी गई है। बताया जा रहा है कि 28 hours Video Playback यहां पर मिलने वाला है।

Is the Samsung A55 5G waterproof?

Yes, the Samsung Galaxy A55 5G is water resistant.

When did the Samsung A55 5G come out?

The Samsung A55 5G release date was the 20th March 2024.

Samsung Galaxy A55 5G Accessories.

Menu Guide, Charger, USB Cable, SIM ejector pin.

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now