OnePlus 13 Pro 5G में लॉन्च होगा 200 MP का कैमरा। 200W Super Flash Charge

कॉम्पिटिशन के दौर पर हर कंपनी के द्वारा एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। इसी को मध्यनजर रखते हुए OnePlus के द्वारा OnePlus 13 Pro 5G को लॉन्च किया जा रहा है। जोकि 200 मेगा पिक्सेल के साथ मिलने वाला है। जो यूजर्स को काफी अट्रैक्ट करने वाला है।

OnePlus 13 Pro 5G Review
OnePlus 13 Pro 5G Review

इसी के साथ OnePlus के द्वारा इस स्मार्टफोन में 200W Super Flash Charge की सुविधा दी गई है। मतलब आँख झपकते ही मोबाइल की बैटरी फुल होने वाली है। अगर आप भी एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए OnePlus 13 Pro एक बेस्ट 5G स्मार्टफोन होने वाला है।

कंपनी के द्वारा OnePlus 13 Pro 5G Smartphone को काफी सस्ती कीमत में बनाया गया है। ताकि कम पैसे वाले यूजर्स भी इस स्मार्टफोन को खरीद सके। अगर आप 13 Pro 5G Smartphone को खरीदने के इच्छुक है तो आपको एक बार OnePlus 13 Pro 5G Review के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

OnePlus 13 Pro 5G Review

Processor

OnePlus 13 Pro 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 चिपसेट के साथ Octa Core Processor को इनस्टॉल किया गया है। जोकि Android v14 वर्शन पर कार्य करने वाला है। आपको बता दे कि प्रोसेसर काफी लैटेस्ट होने वाला है।

SIM & Networking

इस स्मार्टफोन में आप Nano+Nano की 2 SIM का इस्तेमाल कर सकते है। दोनों ही SIM में आप 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप 5G इंटरनेट स्पीड का लाभ ले सकते है।

OnePlus 13 Pro 5G Review
OnePlus 13 Pro 5G Review

Display

OnePlus 13 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करे तो डिस्प्ले का साइज 6.78 inches का होने वाला है। डिस्प्ले की रेज्युलेशन की बात करे तो यह 1440 x 3412 pixels की होने वाली है। जोकि 550 PPI कर कार्य करने में सक्षम रहेगी। इसकते अतिरिक्त डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass के साथ प्रोटेक्ट किया गया है।

RAM & Internal Storage

स्मार्टफोन की अच्छे से वर्किंग के लिए कंपनी के द्वारा 12 GB RAM को इनस्टॉल किया गया है। जिससे फोन काफी स्मूथ और फ़ास्ट वर्क करता है। इंटरनल स्टोरेज के लिए यहां पर काफी स्पेस मिलने वाला है जोकि 256 GB तक का होगा।

Camera

मोबाइल में आपको 200 MP + 50 MP + 48 MP के तीन Rear Camera देखने को मिल जाएगा। जिससे काफी अच्छी क्वालिटी के साथ फोटो और वीडियो को शूट किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन काफी अट्रैक्टिव भी लगता है। अगर Front Camera की बात करे तो आपको 32 MP का कैमरा मिलने वाला है।

Battery

बिग बैटरी के लिए कंपनी के द्वारा 4800 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 200W Super Flash Charge की सुविधा भी OnePlus के द्वारा दी गई है। इसके अतिरिक्त 67W Wireless Flash Charge की भी आपको मिलने वाली है। अगर Reverse चार्ज की बात करे तो आपको Reverse Charging की सुविधा भी आपको यहाँ मिल जाएगी।

Rate this post

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now