एक बार फिर नई एंट्री के साथ Nokia X100 5G, DSLR को चैलेंज।
बताया जा रहा है कि Nokia ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री ले ली है। Nokia द्वारा Nokia X100 5G मार्केट में लाया जा रहा है। जिसका कैमरा DSLR जितना पॉवरफुल है। इसके बावजूद भी Nokia ने X100 5G की कीमत काफी कम रखी है। बता दे कि इस स्मार्टफोन में आपको 48 MP+5 MP+2 MP+ 2 MP के चार कैमरा देखने को मिलेंगे।
रूमर्स आ रहे है कि बहुत ही जल्द Nokia द्वारा इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है। Nokia के यूजर्स को भी X100 5G का काफी इंतजार है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो बता दे कि Nokia X100 5G की कीमत लगभग Rs.17,990/- तक होने वाली है।
बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से Nokia का या मोबाइल काफी चर्चा में चल रहा है। इसके अलावा शुरू से ही नोकिआ ने लोगो के दिलो पर राज किया है। जिसके पीछे इनकी बिल्ड क़्वालिटी होती है। Nokia के फ़ोन थोड़े भारी होते है। जिसका कारण इनकी हैवी बॉडी होती है।
चलिए दोस्तों हम Nokia X100 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते है ताकि आपको X100 5G को खरीदने के लिए निर्णय लेने में आसानी हो सके।
Table of Contents
Nokia X100 5G Review 2024
Nokia X100 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट के साथ 2 GHz, Octa Core Processor मिलने वाला है। इसके साथ इसमें Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल किया गया है। हालाँकि ये लेटेस्ट नहीं होने वाले है।
मोबाइल को स्पीड को बूस्ट करने के लिए 6 GB की इंटरनल RAM को इनस्टॉल किया गया है। इसके अललवा इंटरनल स्टोरेज के लिए 128 GB तक का स्पेस दिया जायेगा। अगर आप चाहे तो इसको 1TB तक बढ़ा सकते है।
कैमरा की बात करे तो स्मार्टफोन के बैक में आपको पॉवरफुल 48 MP+5 MP+2 MP+ 2 MP के 4 कैमरा देखने को मिलेंगे। जिससे काफी अच्छी क्वालिटी की वीडियो और फोटो शूट होंगे। इसके साथ ही मोबाइल के फ्रंट में आपको 16 MP का कैमरा मिलने वाला है।
Nokia के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का साइज 6.67 inches का होने वाला है। जिसकी डिस्प्ले रेज्युलेशन 1080 x 2400 pixels तक होगी। जोकि 395 PPI वर्क करेगी। इसके साथ ही डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिस्प्ले के ऊपरी तरफ आपको कैमरा के लिए Punch Hole देखने को मिल जाएगा।
इस स्मार्टफोन में आपको 2 Nano SIM स्लॉट मिल जाएंगे। जोकि 5G नेटवर्क पर काम करेगी। जिससे आप फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।
लॉन्ग समय के लिए फ़ोन को इस्तेमाल करने के लिए Nokia के द्वारा 4470 mAh की Li-Po Battery दी गई है। जोकि 18W Fast Charging पर चार्ज होती है।
Nokia X100 5G price in india flipkart
भारत में Nokia X100 5G की कीमत लगभग Rs.17,990/- तक होने वाली है। यह थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है। आपको बता दे कि अभी तक Nokia के द्वारा कोई ऑफिसियल Announcement नहीं की गई है। लॉन्च होते है यह स्मार्टफोन आपको Flipkart पर उपलब्ध हो जाएगा। जहाँ से आप अतिरिक्त छूट के साथ Nokia X100 5G को खरीद सकते है।
Nokia X100 5G Launch date in india
बता दे कि भारत में Nokia X100 5G को December 2024 के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह सिर्फ एक अनुमान है। Nokia अगर X100 5G को लॉन्च करती है तो वह सिर्फ 2024 के साल तक ही कर सकती है। क्योंकि स्मार्टफोन में अब काफी कॉम्पिटिशन बढ़ चूका है जिसको यह स्मार्टफोन पकड़ नहीं पयेगा।
One Comment