Huawei Mate XT Ultimate फीचर्स नहीं है? महँगा, पैसा बर्बाद ?

बताया जा रहा है कि Huawei Mate XT Ultimate को भारत में अक्टूबर 2024 के महीने में लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है की इस स्मार्टफोन की असली कीमत क्या होने वाली है। क्या उस कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीदना फायदेमंद है या फिर मूर्खता होगी।

Huawei Mate XT Ultimate
Huawei Mate XT Ultimate

दोस्तों बता दे की कॉम्पिटिशन के इस दौर में आजकल स्लाइड वाले फ़ोन की डिमांड बढ़ने लगी है। जिसके चलते Huawei के द्वारा Huawei Mate XT Ultimate को लॉन्च किया जा रहा है। जिसमे यह स्मार्टफोन 3 स्लाइड के साथ खुलेगा। और एक बढ़ी स्क्रीन का रूप ले लेगा। जिसको देखकर लोग काफी अट्रैक्टिव हो रहे है।

कुछ बड़ी वेबसाइट के अनुसार Huawei Mate XT Ultimate की कीमत Rs.2,35,990/- होने वाली है। जोकि बहुत ज्यादा है। दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत इतनी ज्यादा रखने का सिर्फ यही कारण है कि इसमें 3 स्लाइड की फीचर दी गई है।

अगर आप Huawei Mate XT Ultimate को खरीदने के इच्छुक है तो आपको एक बार Huawei के इस स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ताकि आप अपना धन अच्छी जगह इन्वेस्ट कर सको। हम आपको बताएंगे की इस स्मार्टफोन में क्या क्या कमी या फिर एवरेज फीचर्स है।

Huawei Mate XT Ultimate Review

इस स्मार्टफोन में आपको Octa Core Processor के साथ HarmonyOS v4.2 देखने को मिलने वाला है। जोकि काफी लार्जेस्ट और फ़ास्ट होने वाला है। यह काफी अच्छा होने वाला है।

Huawei Mate XT Ultimate में आपको Nano+Nano SIM की स्लॉट मिल जाएगी। जोकि दोनों 5G होने वाली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का वजन 298 g होगा।

फोन की तीनो स्लाइड खुलने के बाद डिस्प्ले का साइज 10.2 inches का होगा। इसके अलावा रेज्युलेशन की बात करे तो यह 2232 x 3184 pixels की होने वाली है। जोकि 381 PPI पर वर्क करने वाली है। अगर आप इस स्मार्टफोन की एक स्क्रीन खोलते है तो डिस्प्ले का साइज 6.4 inches रहेगा, अगर दो स्लाइड खोलते है तो 7.9 inches होगा।

Huawei Mate XT Ultimate Review
Huawei Mate XT Ultimate Review

RAM की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 16 GB की RAM मिलने वाली है जोकि फ़ोन को हाई लेवल पर ले जाएगी। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज के लिए Huawei ने इसमें 256 GB तक स्पेस दिया है। आपको यहाँ पर अतिरिक्त स्पेस बढ़ाने के लिए कोई एक्स्ट्रा Card Slot नहीं दिया गया है।

फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए आपको 50 MP + 12 MP + 12 MP के तीन कैमरा मिलने वाले है। जिससे आप 4K, 1080p पर वीडियो और फोटो को शूट कर सकते है। इसके साथ ही आपको मोबाइल के फ्रंट में 8 MP का कैमरा देखने को मिलेगा।

मोबाइल को लॉन्ग समय के इस्तेमाल के लिए कंपनी के द्वारा 5600 mAh की बैटरी प्रोवाइड की गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 66W की Fast Charging की सुविधा दी गई है। 50 W के साथ सी स्मार्टफोन को वायरलेस चार्ज भी कर सकते है। इसके साथ ही आपको 5W की रिवर्स चार्जिंग भी मिलने वाली है।

Huawei Mate XT Ultimate में खामियाँ

जहाँ पर Huawei Mate XT Ultimate एक बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है वहीं इसमें बहुत सारी खामियां भी होने वाली है। जिसको मध्यनजर रखते हुए आप इस स्मार्टफोन का चयन करने में सक्षम हो सकते है। चलिए जान लेते है कि Huawei Mate XT Ultimate में कौन सी मुख्य खामियाँ है।

  • बता दे कि 3 स्लाइड होने के कारण XT Ultimate काफी भारी होने वाला है। क्योंकि इसका वजन 298 g का रहने वाला है। जब भी आप इसको अपनी जेब में डालोगे तो काफी भारीपन लगेगा।
  • इतनी ज्यादा कीमत होने के साथ डिस्प्ले की 381 ppi दी गई है जोकि बहुत ज्यादा कम होने वाली है।
  • अगर कैमरा की बात करे तो आपको यहां सिर्फ 50 MP + 12 MP + 12 MP + Front 8 MP के ही कैमरा देखने को मिलने वाले है। जोकि काफी छोटे होने वाले है।
  • आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन्स में इंटरनल स्टोरेज के लिए काफी बड़ा स्पेस दिया जा रहा है। लेकिन Huawei के द्वारा इस स्मार्टफोन में सिर्फ 256 GB तक का ही इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। जोकि कीमत के अनुसार काफी कम होने वाला है।
Rate this post

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now