What is the price of iQOO Z9x in India? 6000 mAh की बैटरी।
What is the price of iQOO Z9x in India: हैलो दोस्तों आज हम iQOO Z9x स्मार्टफोन को Review करने वाले है। यहाँ पर हम आपको iQOO Z9x स्मार्टफोन से रिलेटेड सभी जानकारी देने वाले है। अगर आपका बजट 13 से 14 हजार के आसपास है तो आपके लिए iQOO का Z9x फ़ोन बेस्ट होने वाला है। क्योंकि इस फोन की बड़ी बैटरी ने पूरा सोशल मीडिया हिला कर रख दिया है।
चलिए दोस्तों What is the price of iQOO Z9x in India के बारे में बात करे तो iQOO Z9x Expected Price in India is Rs. 14,290/- है। जोकि काफी सस्ता है। बताते चले की यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। जिसका यूजर्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। इस स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी 44W Flash Charging के साथ मिल जाती है।
बता दे दोस्तों कि iQOO चीन की कंपनी है। जिसकी स्थापना 30 January 2019 में हुई है। iQOO के फोन को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। iQOO के द्वारा हर फोन को नए फीचर के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट पर काम करने वाला है। इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने 256 GB का स्पेस प्रोवाइड किया है। इसके अलावा आपको फोन के रियर में 50 MP का कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि iQOO Z9x Features Leaked हो चूकी है। दोस्तों यह बात बिलकुल सही है। यह फोन मई 2024 में ही लॉन्च होने की संभावना है।
दोस्तों आगे हम What is the price of iQOO Z9x in India, iQOO Z9x Expected Launching Date In India, iQOO Z9x Features Leaked और iQOO Z9x Review के बारे में चर्चा करने वाले है। सबसे पहले What is the price of iQOO Z9x in India के बारे में जानते है।
Table of Contents
What is the price of iQOO Z9x in India
What is the price of iQOO Z9x in India: 91Mobile के आंकड़े सही तो iQOO Z9x Expected Price in India is Rs. 14,290/- होने वाला है। जोकि काफी सस्ता है। यह फोन आपके बजट में होने वाला है।
iQOO Z9x | Price |
---|---|
iQOO Z9x (4GB RAM + 64GB ROM) | Rs. 12,990/- |
iQOO Z9x (8GB RAM + 128GB ROM) | Rs. 13,990/- |
iQOO Z9x (8GB RAM + 256GB ROM) | Rs. 14,290/- |
आपको पहले ही अवगत कर दे कि iQOO की तरफ से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। जैसे ही कंपनी की तरफ से कोई सूचना प्राप्त होती है तो आपको साथ की साथ सूचित कर दिया जाएगा।
What is the price of iQOO Z9x in India और iQOO Z9x Features Leaked की जानकारी गूगल से एकत्रित की गयी है। चलिए आगे iQOO Z9x Expected Launching Date In India के बारे में जान लेते है।
iQOO Z9x Expected Launching Date In India
iQOO Z9x Expected Launching Date In India: 91Mobile का डाटा सही माने तो iQOO Z9x Expected Launch Date In India is 16 May 2024 at 11:00 AM पर लॉन्च होने वाला है। अधिक जानकारी के लिए आपको iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Mobile Name | iQOO Z9x |
Expected Launch Date in India | 16 May 2024 at 11:00AM |
Official Website | (Click Here) |
Important Link | (Click Here) |
दोस्तों इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद अगर आप iQOO Z9x Flipkart से Buy करते है तो वहां पर आपको विशेष छूट भी मिल सकती है।
दोस्तों अभी तक आपने जाना कि iQOO Z9x Expected Launching Date In India क्या है। आगे हम iQOO Z9x Specifications के बारे में बात करेंगे।
iQOO Z9x Specifications
iQOO Z9x Specifications: सबसे पहले इस स्मार्टफोन के आकर्षण का कारण इसकी 6000 mAh Battery है। जो यूजर्स को काफी अट्रैक्शन देने वाली है। दूसरा कारण इसकी कम कीमत का होना है। सोशल मीडिया में iQOO Z9x Features Leaked होने के बाद काफी हलचल मची हुई है।
इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP का रियर कैमरा देखने को मिल जाता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset के साथ 2.2 GHz, Octa Core Processor पर काम करता है। इसके अलावा लग्जरी लुक देने के लिए डिस्प्ले पर Punch Hole दिया गया है।
यदि आपको लगता है कि 256 GB आपके लिए कम स्पेस है तो आप इसको 1GB तक बढ़ा सकते है। चलिए आगे हम iQOO Z9x Specifications की सम्पूर्ण जानकारी जान लेते है।
Features | Specification |
---|---|
Brand | iQOO |
Series | Z9x |
OS | Android v14 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 |
CPU | 2.2 GHz, Octa Core Processor |
Warranty | 1 year Warranty |
Sim Type | Dual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot) |
Sim Size | Nano+Nano SIM |
Release Date | 16 May 2024 at 11:00AM |
Price | Expected Price Rs. 14,290/- |
Weight | 199 g |
Colors | Black, White, Light Green |
Fingerprint Sensor | Yes, Side |
Display | Type -Color IPS Screen (1B Colors) Size -6.72 inches Resolution -1080 x 2408 pixels PPI -393 PPI Features -1000 nits (peak) Notch -Yes, Punch Hole |
Memory | RAM -4 GB, 8 GB, 8 GB Storage -64 GB, 128 GB, 256 GB Card Slot -Yes, upto 1 TB |
Connectivity | GPRS -Yes EDGE -Yes 3G-Yes 4G-Yes 5G-Yes 5G Bands -1, 5, 8, 28, 41, 77, 78 SA/NSA VoLTE -Yes, Dual Stand-By Wifi -Yes, with wifi-hotspot Bluetooth -Yes, v5.1, A2DP, LE, aptX HD USB -Yes, USB-C v2.0 USB Features -USB Tethering, USB on-the-go, USB Charging IR Blaster -Yes |
Camera | Rear Camera -50MP + 2MP Video Recording -4K, 1080p Flash -Yes, LED Front Camera -Punch Hole 8 MP |
Battery | Battery Size -6000 mAh, Li-Po Battery Fast Charging -Yes, 44W Flash Charge |
IP Rating | IP64 |
iQOO Z9x Review in Hindi
iQOO Z9x Review in Hindi: कुछ बड़ी वेबसाइट पर चेक किया गया तो पाया कि यूजर्स ने iQOO Z9x स्मार्टफोन को 5 में से 4.8 की रेटिंग दी है। जोकि Excellent लिस्ट में गिना जाता है। चलिए नीचे अन्य iQOO Z9x Review को जान लेते है।
iQOO Z9x Processor
iQOO Z9x Processor: कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset और 2.2 GHz, Octa Core Processor का प्रयोग किया है। जोकि काफी अच्छा है। गेमिंग और वीडियो के लिए इस स्मार्टफोन को स्मूथली इस्तेमाल किया जा सकता है।
iQOO Z9x Camera
iQOO Z9x Camera: फोन के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP + 2MP के दो कैमरा दिखाई देंगे। साथ में ही आपको LED लाइट भी देखने को मिलेंगी। जिससे अँधेरे में अच्छी फोटो और वीडियो को शूट करने में आसानी हो जाती है। रियर कैमरा से आप 4K, 1080p पर रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके अलावा आपको Front में 8 MP का कैमरा मिल जाता है। जिससे आप 1080p @ 30 fps FHD पर रिकॉर्डिंग कर सकते है।
iQOO Z9x Display
iQOO Z9x Display: डिस्प्ले की बात करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का साइज 6.72 inches का बनाया है। जोकि 393 PPI पर कार्य करता है। इसके साथ ही आपको डिस्प्ले के ऊपरी भाग में Punch Hole दिखाई देगा। iQOO Z9x Display Resolution 1080 x 2408 pixels है।
आज के आर्टिकल What is the price of iQOO Z9x in India में आपको iQOO Z9x की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा करते है कि What is the price of iQOO Z9x in India आर्टिकल से आपको सही और सटीक जानकारी प्राप्त हुई होगी। What is the price of iQOO Z9x in India से रिलेटेड ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Time 24hrs को सब्सक्राइब कर सकते है।
FAQs for iQOO Z9x
What processor is in the iQOO Z9x?
Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset और 2.2 GHz, Octa Core Processor
What is the price of iQZ9x?
iQOO Z9x Expected Price in India is Rs. 14,290/-
What is the AnTuTu score of iQOO Z9x 5G?
AnTuTu score of the phone is 5,60,000 points.