Time 24hrs

Xiaomi Civi 4 Pro: 21 मार्च को लांच होने वाले स्मार्टफ़ोन की क्या है फीचर ?

Xiaomi Civi 4 Pro Features and Specifications in Hindi

Xiaomi Civi 4 Pro: Xiaomi के द्वारा 21 मार्च को Civi 4 Pro स्मार्ट फ़ोन को लांच किया जा रहा है। लांच होने से पहले ही Civi 4 Pro ने मार्केट में खलबली मचा रखी है। आपको बता दे कि दुनिया में Snapdragon 8s Gen 3 इस्तेमाल होने वाला Civi 4 Pro सबसे पहला मोबाइल है।

Xiaomi Civi 4 Pro Features and Specifications

आपको यह जानकर और भी ज्यादा अच्छा लगेगा क्योंकि Xiaomi ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत कम राखी है। सबसे पहले इस स्मार्टफ़ोन को चाइना में लांच किया जायेगा। चलिए जान लेते है Xiaomi के Civi 4 Pro Features and Specification in hindi क्या है।

Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India 2024

Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India 2024: लॉन्चिंग की बात करे तो Civi 4 Pro चाइना में 21 March 2024 को लांच होगा। इसके अलावा Xiaomi Civi 4 Pro इंडिया में 22 मार्च को रात 2 बजकर 30 मिनट पर लांच होगा। आपको अवगत करा दे कि इस स्मार्टफोन को Civi 4 Pro के नाम से नहीं लाया जायेगा बल्कि किसी और नाम के साथ लांच होगा।

Read More: Xiaomi Redmi G Pro 2024 Gaming Laptop

Xiaomi Civi 4 Pro Price in India 2024

Xiaomi Civi 4 Pro Price in India: इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो Xiaomi ने Civi 4 Pro की कीमत लगभग Rs.34,990/- रूपये रखी है। हालाँकि Xiaomi द्वारा अभी तक इसकी कीमत कन्फर्म नहीं की गयी है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 34,990 /- रूपये मानी जा रही है।

Xiaomi Civi 4 Pro Display

Xiaomi Civi 4 Pro Display: स्क्रीन की बात करे तो Xiaomi ने Punch Hole के साथ Civi 4 Pro की Display का साइज 6.67 inches रखा है। जोकि गेमर्स के लिए भी बहुत अच्छा है। जिसमे डिस्प्ले की resolution 1080 x 2400 pixels है। Display को Corning Gorilla Glass Victus ग्लास के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। जिसकी PPI वैल्यू 402 ppi है।

Xiaomi Civi 4 Pro Camera

Xiaomi Civi 4 Pro Camera: Rear Camera में आपको 3 कैमरा के साथ आपको 50 MP f/1.77 (Wide Angle), 13 MP f/2.2 (Ultra Wide) और 5 MP f/2.4 (Macro) with autofocus देखने को मिलेगा। Front Camera में आपको 32 MP f/2 (Wide Angle) का कैमरा मिलने वाला है।

Rear Camera से आप लोग 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD, 720p @ 960 fps HD की रिकॉर्डिंग कर सकते है और Front Camera से 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Xiaomi Civi 4 Pro Performance

Civi 4 Pro के Performance की बात करे तो Xiaomi ने Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 का इस्तेमाल किया है जोकि अभी तक किसी मोबाइल में देखने को नहीं मिला है। फ़ोन की Performance बढ़ाने के लिए इसमें 8 GB Ram तथा 256 GB Internal Storage देखने को मिलती है।

Android Version में Xiaomi द्वारा Android v14 और MIUI 15 इनस्टॉल किया गया है। नेटवर्क में यह स्मार्टफोन VoLTE के साथ साथ 5G support करता है। 5000 mAh की कैपेसिटी के Battery दी गयी है, ताकि लम्बे समय तक स्मार्टफोन का एक्सपेरिंस महसूस कर सके।

यूजर के द्वारा इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेस्ट बताया जा है। 21 मार्च को देखते है कि मार्केट में यह स्मार्ट फ़ोन क्या हंगामा करने वाला है।

Xiaomi Civi 4 Pro Features and Specifications in Hindi

Features and Specifications in Hindi: Xiaomi ने Civi 4 Pro को बहुत अपग्रेड बनाया है। जोकि गेमिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, नेटवर्किंग और परफॉरमेंस के लिए परफेक्ट माना जाता है।

इसकी बैटरी फेरफॉर्मन्स भी काफी अच्छी है , जोकि 5000 mAh के साथ 80W Fast Charging कैपेसिटी में available होने वाला है। चलो इस स्मार्टफोन की सभी Features and Specifications in Hindi जान लेते है।

FeaturesSpecification
SeriesXiaomi Civi 4 Pro
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
CPU3 GHz, Octa Core Processor
Dimensions158.7 x 71.7 x 7.6 mm (6.25 x 2.82 x 0.30 in)
Warranty1 year Warranty
Display Size6.17 inches
PPI402 PPI
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Display Resolution1080 x 2400 pixels
ConnectivityGPRS -Yes
EDGE -Yes
3G-Yes
4G-Yes
5G-Yes
5G Bands -n1 / n3 / n5 / n8 / n28a /n38 / n41 / n77 / n78
VoLTE -Yes
Wifi -Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version -WiFi 6, WiFi 5, WiFi 4
Bluetooth -Yes, v5.3, A2DP, LE
USB -Yes, USB-C v2.0
USB Features -USB on-the-go
IR Blaster -Yes
Rear Camera50 MP f/1.77 (Wide Angle)
13 MP f/2.2 (Ultra Wide)
5 MP f/2.4 (Macro) with autofocus
Front CameraPunch Hole 32 MP f/2 (Wide Angle)
Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD, 720p @ 960 fps HD
TouchYes, 360 Hz Touch Sampling Rate
RAM8 GB
Internal Storage256 GB
Battery5000 mAh
Adapter Type80W Fast Charging
USB TypeUSB-C v2.0
Xiaomi Civi 4 Pro Features and Specifications in Hindi
Rate this post
Exit mobile version