Huawei Mate XT Ultimate true Review: जाने क्या है Specification.
Huawei के द्वारा एक ऐसा फोन लॉन्च करने जा रहे है। जिसने सबको हिला कर रख दिया है। Huawei Mate XT Ultimate में आपको 3 slide देखन को मिलने वाली है। जिसमे आप मोबाइल को 3 बार फोल्ड कर सकते है एवं खोल भी सकते है। जिसके कारण डिस्प्ले काफी लम्बी और बड़ी हो जाती है।
जब आप मोबाइल को फोल्ड करते है तो आपको यह सिर्फ एक सिंपल मोबाइल की तरह दिखाई देगा। लेकिन आप मोबाइल की फोल्डिंग खोलते है तो यह एक बड़े टैब का आकर ले लेता है। जिसके कारण यह काफी अट्रैक्टिव और इस्तेमाल करने में मजा आता है।
कुछ बड़ी वेबसाइट के द्वारा बताया गया है कि Huawei Mate XT Ultimate की कीमत लगभग Rs.2,35,990/- तक की होने वाली है। अगर आपका बजट भी Rs.2,35,990/- के आस पास है और इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो आप भी Huawei Mate XT Ultimate को खरीद सकते है।
चलिए दोस्तों हम इस खास स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते है ताकि Huawei Mate XT Ultimate को खरीदने के बारे में निर्णय लेने में आसानी हो सके।
Huawei Mate XT Ultimate 2024
Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन में आपको Octa Core Processor देखने को मिल जाएगा। जोकि HarmonyOS v4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। जोकि काफी लार्जेस्ट और फ़ास्ट होने वाला है।
मोबाइल को और ज्यादा फ़ास्ट एंड स्मूथ बनाने के लिए Huawei ने इस स्मार्टफोन में 16 GB RAM को इनस्टॉल किया है जोकि काफी बड़ी होने वाली है। इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज के लिए आपको 256 GB तक का स्पेस यहां पर मिलने वाला है जोकि काफी बड़ा स स्पेस होता है।
डिस्प्ले की बात करे तो आपको 10.2 inches के साइज की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जिसकी 2232 x 3184 pixels तक की रेज्युलेशन रहने वाली है जोकि काफी अच्छी है। डिस्प्ले 381 PPI पर वर्क करेगी। इसके साथ ही आप डिस्प्ले में कैमरा के लिए Punch Hole देख सकते है।
मोबाइल 5G नेटवर्क पर कार्य करेगा। जिससे आप फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड को अनुभव कर पाएंगे। इसके साथ ही आप इस स्मार्टफोन में Nano+Nano SIM का उपयोग कर सकेंगे। आपको मोबाइल का 298 g वजन देखने को मिल जायेगा।
मोबाइल के पिछली साइड में आप 50 MP + 12 MP + 12 MP के तीन कैमरा देख सकते हो। जोकि की फोन की लुक को अट्रैक्टिव बनाते है। जिसके साथ आप 4K, 1080p पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसके साथ ही आप मोबाइल के सामने की तरफ 8 MP का कैमरा देख सकते है। जिससे आप अच्छी क्वालिटी के साथ सेल्फी ले सकते है।
Huawei के द्वारा इस स्मार्टफोन में 5600 mAh की बैटरी प्रोवाइड की गई है। जोकि काफी बड़ी है। मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 66W Fast Charging की सुविधा यहां पर दी गई है। इसके साथ ही आप 50W तक की वायरलेस चार्जिंग कर सकते है। तथा 5W तक की रिवर्स चार्जिंग भी आप यह कर पाएंगे। अगर आप रिवर्स चार्जिंग को विरलेस तरिके से करते है तो आप 7.5W तक वायरलेस रिवर्स चार्जिंग कर सकते है।
Huawei Mate XT Ultimate release date
कुछ बड़ी वेबसाइट के अनुसार Huawei Mate XT Ultimateको भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि Huawei के द्वारा अभी तक कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। जैसे को Huawei mate xt ultimate के बारे में कोई नई अपडेट आती है तो आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
Huawei Mate XT Ultimate price in india
आपको बता दे कि Smartprix जैसी बड़ी वेबसाइट के द्वारा Huawei Mate XT Ultimate price in india is Rs.2,35,990/- तक होने की संभावना है। लेकिन कीमत थोड़ी बहुत कम भी हो सकती है। यह सिर्फ एक अनुमान है।
One Comment